आज दिनांक 11/06/2023 दिन रविवार को भभुआ प्रखंड के हथियाबान गाँव मे कैथी पंचायत अस्तरीय क्रिकेट प्रीमियर लीग टूनामेंट के फाइनल मैच का उद्घाटन करने पहुँचे जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल मौके पर जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने बताया की भभुआ प्रखंड के कैथी पंचायत के हथियाबान गाँव मे गाँव मे युवा क्रिकेट क्लब हथियाबान कमिटी के द्वारा 2 जून से पंचायत अस्तरीय 12 /12ओवर का मैच चल रहा है आज दुघरा बनाम भिट्टी के फ़ाइनल मैच का उद्घाटन किया खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनके हौसले को बढ़ाया 12 ओवर के मैच मे भिट्टी की टीम टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की जिसने 10 विकेट पर 119 रन बनाया जबाब मे दुघरा की टीम ने 5 विकेट पर ही 11.3 ओवर मे 3 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य को पूरा कर लिया और फ़ाइनल मैच मे विजई रहा! वही मैन ऑफ द मैच दुघरा टिम के अजय चौधरी रहे जबकि भिट्टी के हरिओम कुमार मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब अपने नाम किया विजेता व उप विजेता टीम को कप और मैडल व राशि देकर पुरस्कृत किया गया! मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज रहे खिलाड़ियों को कप और बल्ला देकर सम्मानित किया गया जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने ये भी कहाँ की कैमूर जिला के खेले प्रेमियों से आग्रह करता हूँ की पंचायत के हर वार्ड अस्तर की टीम बनवाये आधार कार्ड से इंट्री हो खिलाड़ियों की इससे पंचायत के हर गाँव के खिलाड़ियों की भी प्रदर्शन व प्रतिभा देखा जा सकता है इस प्रकार अगर कैमूर जिला के हर पंचायत मे इस प्रकार मैच कराया जाए तो युवाओं मे खेल के प्रति काफ़ी जागरूकता बढ़ेगी और मजबूती मिलेगी इससे कैमूर जिला मे युवाओं मे खेल के प्रति क्रांति आएगी का खेल से युवा शारीरिक रूप से चुस्त दूरुस्त रह कर अपना कैरियर बना सकते है सरकार के द्वारा समय समय पर निकलने वाली सेना, पुलिस, फायर मैन, BSF सहित अन्य बाहलिया के खेल कूद से फिजिकल मे काफ़ी युवाओं को लाभ मिल सकेगा कार्यक्रम मे कमिटी के ददन तिवारी, डिस्को यादव, सोनू यादव ब्रजेश राम, बंधु मल्लाह संगम तिवारी सैकड़ो लोग मौजूद रहे
Posted inBihar