औरंगाबाद में बिहार सरकार की बिकास के दावे हुये टाये टाये फीस आज भी देव प्रखंड के दर्जनों गाँव मे नही पहुची है विकास की किरण जी हां आज हम बात करते है देव प्रखंड के कंन्तरी गांव की जहाँ के गर्मी आज भी नरकिये जिंदगी जीने पर पर मजबूर है. ग्रामीणों का कहना है कि नाली के पानी रोड पर बहने से आज काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों का कहना था कि आज इस कड़ाके की लू चल रही इसके वाजुद्ध भी 50 घर के लोग नरकिये जिंदगी जीने पर मजबूर है क्यो की नाली के अभाव में पूरी सड़क आज नाला में तब्दील हो गया है लोगो का जीना दुश्वार हो गया है उन लोगों को कहना था हम महादलित परिवार से आते हैं इसलिए हम लोगों को नर किए जिंदगी जीने पर मजबूर किया जा रहा है क्योंकि आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी आज तक हमारे मोहल्ले में नाली का निर्माण नहीं हो सका जिसके कारण नाली की पानी रोड पर जमा रहता है जबकि इस रोड से तकरीबन दर्जनों गांव के लोग को आना जाना होता है खासकर सड़क पर पानी जमा होने के कारण आज स्कूल बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है ,इस लजमाव को लेकर सरकार तथा जिला प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों आक्रोशित है ग्रामीणों का कहना था की अगर बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन इस समस्या को समाधान नहीं कर पाती है तो आने वाला समय बिहार सरकार के लिए घातक सिद्ध होगा, अब यह देखना लाजमी होगा कि क्या बिहार सरकार अपनी विकास की किरण इन गांवों तक पहुंचाने मैं सफल हो पाती है या फिर सरकार की विकास के दावे टाय टाय फिश बनकर ही रह जाती है
Posted inBihar