महंगी गाड़ी से सोने का चेन बरामद होना और एक आम परिवार को रौंद कर खत्म कर देना… यह सत्ता का ही गुरुर है…। जिसमें प्रशासन दवाब में है और वह निष्पक्ष जांच करने से बच रही है। उक्त बातें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा। जो बीती रात सदर थाना क्षेत्र के धैया रानी बांध में हुए सड़क दुर्घटना की जानकारी उपरांत उक्त घटना के शिकार हुए मृतकों के परिजनों से मिल उन्हे ढांढस बंधाया साथ ही इस घटना में गंभीए रूप से घायल बच्चे की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली वही परिजनों ने बताया कि बच्चे की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कोलकाता रेफर कर दिया है वही कोलकाता ले जाने के क्रम में बच्चे की हालत गंभीर हो जाने के कारण उसे मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि बीती रात धैया रानीबांध रोड पर रोड की दूसरी तरफ से तेज रफ्तार से आ रही JH10CF 0045 नंबर की रजिस्टर्ड SUV कार ने डॉक्टर से दिखा कर आ रहे बाइक सवार पति पत्नी और बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया परिजनों ने बताया कि लोगो का कहना था कि उक्त कार झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर हर्ष सिंह की है और रोड के दूसरी ओर से बड़ी तेज रफ्तार से आ रही थी अनियंत्रित होकर पोल तोड़ कर रोड के दूसरी ओर से आ रहे मोटरसाइकिल से टकरा कर पलट गई जहा घटना के बाद ड्राइवर समेत सभी वहा से भाग गए वही इस घटना में बरवाड़ा भेलाटांड़ बीसीसीएल के लोदना एरिया में पदस्थापित चीफ इंजीनियर राणा दास उनकी धर्मपत्नी मानसी दास की मृत्यु हो गई वही 12वर्षीय बेटा ऋषभ दास गंभीर रूप से घायल हो गया जहा उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए लोगो द्वारा पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया वही आज उसे मिशन अस्पताल दुर्गापुर में एडमिट कराया गया है ।घटना में शामिल कार संख्या JH10CF 0045 M/S SINGH NATURALS AND PRIVATE LIMITED नामक कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है जो झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर हर्ष सिंह की है
Posted inJharkhand