हज़ारीबाग़ – चट्टीबारियातू में संपन्न हुआ श्री श्री 1008 रूद्र महायज्ञ


केरेडारी प्रखंड अंतर्गत चट्टीबारियातू में नौ दिवसीय श्री श्री 1008 रूद्र महायज्ञ का समापन बुधवार को हो गया।यह महायज्ञ 30 मई से कलशयात्रा के साथ शुरू होकर 7 जून को पूर्णाहूति के साथ संपन्न हुआ।इस दौरान आस पास के दर्जनों गावों के लोगों ने यज्ञ में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा मेले का भरपूर आनंद उठाया।पूर्णाहूति के बाद अगले दिन गुरूवार को समस्त श्रद्धालुगण और भक्तजनों ने शोभायात्रा में झूमते नाचते हुए प्रतिमाओं के साथ नगर भ्रमण किया, जिसमें बच्चे,महिलाओं तथा बुजुर्ग सैकड़ों की संख्या में नजर आए।केरल के यज्ञाचार्य जगदीश महाराज के नेतृत्व में महायज्ञ का आयोजन किया गया था,वहीं मध्यप्रदेश की सुप्रसिद्ध प्रवचनकर्ता सुश्री अनन्या शर्मा के द्वारा यज्ञ के दौरान प्रतिदिन भगवद्गीता का पाठ करके धर्मप्रेमियों को लाभान्वित किया गया।पूर्णाहूति के दिन भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया था जिसमें रातभर लोगों की अच्छी खासी भीड़ जमी रही। जागरण के दौरान भक्तों ने लुभावने झांकियों और भजनों तथा गीतों का जमकर लुत्फ उठाया। यज्ञ समिति के अध्यक्ष सुंदर गुप्ता ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से हर तीसरे वर्ष पर महायज्ञ का आयोजन किया जाता रहा है और आगे भी तीसरे वर्ष इसी तरह महायज्ञ का आयोजन किया जाता रहेगा। उन्होंने इस महायज्ञ को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने वाले सभी पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *