आसनसोल स्थित सीपीएम कार्यालय में शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में सीपीएम नेता गौरंगो चटर्जी विनोद सिंह भवानी अचार्जी आशीष बाग ने पत्रकारों को बताया कि पंचायत चुनावों की तैयारी पश्चिम बर्दवान जिला बामफ्रंट ने कर ली है और उम्मीदवारों की भी सूची तैयार कर ली गई है हम लोग नॉमिनेशन की प्रक्रिया के लिए नामांकन फॉर्म भी लेना शुरू कर दिए हैं, अगर कोई तृणमूल और बीजेपी विरोधी पार्टी हम लोगों से गठबंधन करना चाहेगी तो उनका स्वागत है पंचायत चुनाव में हम लोग जीत दर्ज करेंगे गोरंगो चटर्जी ने आरोप लगाया कि बाराबनी में अभी से ही तृणमूल का संत्रास शुरू हो चुका है हमारे तीन उम्मीदवार फॉर्म लेने गए थे पंचायत चुनाव का नामांकन के लिए उनके भी दस्ताबेज छीनने की कोशिश की हैं और उनके साथ बदसलूकी और धमकी दी गई है उसके बाद उनके मोबाइल को भी छीनने की कोशिश की गई है हमने इस विषय पर पश्चिम बर्दवान जिला शासक कार्यलय से फोन से बात की है और उन्हें इस पूरी पर स्थिति से अवगत कराया है हमारे लालबाग इलाके के तीन लोगों से नॉमिनेसन के दस्तावेज लेकर गये काजल बाउरी राजेश्वरी भट्टाचार्य लीला मिश्रा से बदसलूकी किया गया है और उनके कागजात भी छीनने की कोशिश की गई है
Posted inUncategorized