जनपद पंचायत अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह उपाध्यक्ष आयुष्य पांडे निर्वाचित हुए I

बण्डा एमपी

जनपद पंचायत अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह उपाध्यक्ष आयुष्य पांडे निर्वाचित हुए

निर्वाचित पदाधिकारियों का जगह-जगह किया गया भव्य स्वागत

बण्डा। त्रिस्तरीय पंचायती राज निर्वाचन के तहत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बुधवार को जनपद पंचायत कार्यालय में जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण हुई। निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह 11:00 बजे से अध्यक्ष उपाध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी अध्यक्ष पद के लिए जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक 25 लोकेंद्र सिंह , जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक 10 के पुष्पेन्द्र सिंह ने नामांकन दाखिल किया था। निर्वाचन अधिकारी प्रकाश नायक ने नामांकन की प्रक्रिया संपन्न कराई जनपद अध्यक्ष हेतु 25 जनपद सदस्यों ने मतदान किया। पुष्पेंद्र सिंह के लिए 10 मत तो वही लोकेंद्र सिंह लंबरदार के लिए 14 मत मिले जिसमें से 1 मत निरस्त हुआ । इस तरह लोकेंद्र सिंह ने 14 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंद्वी पुष्पेन्द्रसिंह को 4 मतों से पराजित कर जनपद पंचायत अध्यक्ष पद पर विजयी हुए। निर्वाचन अधिकारी प्रकाश नायक ने लोकेंद्र सिंह को अध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र सौंपा। इसके बाद जनपद सदस्यों की आपसी सहमति से जनपद पंचायत उपाध्यक्ष आयुष्य पांडे को निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया निर्वाचन अधिकारी प्रकाश नायक ने अध्यक्ष , उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र सौंपते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद नगर में खुशी का माहौल देखा गया। बण्डा विधायक तरवरसिंह लोधी ने दोनों प्रत्याशियों को माला पहनाकर बधाई देकर शुभकामनाएं दी। इसके बाद विधायक तरवरसिंह लोधी के नेतृत्व में समर्थकों ने विजय जलूस निकाला गया। जो नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ कचहरी प्रांगण में समाप्त हुआ । जलूस भ्रमण के दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने वीरागंना रानी अवंतीबाई , डां भीमराव अंबेडकर ,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूर्तियों पर जाकर माल्यार्पण किया एवं पचमुखी दादा दरवार , श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर , श्री खजाने वाले हनुमान मंदिर , श्री बडी खेरमाता मंदिर भोज प्रसादी चढाकर क्षेत्र में सुख समृद्धि की खुशहाली की कामना की । विजय जुलूस के दौरान लोगों द्वारा जगह-जगह नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूल बरसा कर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। पत्रकार कल्याण परिषद के जिलाउपाध्यक्ष रामगोपाल गोस्वामी , पं अवधेश शर्मा , सूर्य कुमार दुबे सुरेन्द्रसिंह लोधी , दिनेश सोनी , दिनेश सिंह लोधी , टीकाराम साहू , राकेश वर्मा , रवि सेन , सोनू पटैल सहित अन्य सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *