रामपुर प्रखंड के नवहट्टा गाँव के सिवान जिले मे तैनात अग्नि शामक के दरोगा 55 वर्षीय मुखिया राम का सिवान जिले के पुलिस लाइन मे संदेहास्पद मौत हो गयी बृहस्पतवार को देर रात्री तिरंगा मे लिपटा शव गाँव पहुँचते ही चीख पुकार मच गया सुचना मिलते ही देर रात्री जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल गाँव पहुँचे मौके पर जिला परिषद सदस्य ने बताया की रामपुर प्रखंड के नव्हाट्टा गाँव के मुखिया राम सिवान जिले मे अग्निशामक मे दरोगा के पद पर कार्यरत थे सिवान पुलिस लाइन मे बुधवार की रात्री मे भोजन कर अपने कमरे मे दरवाजा बंद कर सो गए ज़ब सुबह दरवाजा नहीं खुला तो साथि जवानो ने वरीय पदादिकारी के आदेश से दरवाजा तोड़ा गया तो कमरे मे वो मृत पाए गए परिवार को सुचना देने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया परिवार के लोग मे मृतक का बेटा राजकुमार राम घर के अन्य सदस्यो के साथ सिवान पहुँचे फिलहाल मौत कैसे हुई इसका पता तो पोसमार्टम रिपोट आने के बाद ही चलेगा! परिजनों के साथ सिवान पुलिस के जवान का शव को लेकर परिजनो के साथ गाँव पहुँची वही मृतक के कुल 3 पुत्र व दो पुत्री है गाँव मे ही ग्रामीणों व पुलिस एवं पुलिस जवान की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। बाईट— विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल जिला परिषद
Posted inBihar