धनबाद – झारखंड सरकार वायदे से मुकरी खोया शिक्षक संघ का विश्वास

धनबाद 8 जून 2023- झारखण्ड राज्य प्रशिक्षित अध्यापक संघ राज्य इकाई के आह्वान पर सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में “वादा पुरा करें सरकार, सहायक अध्यापक ,अब आपके द्वार ” राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत आज 8 जून 2023 दिन गुरुवार को गोल्फ ग्राउंड धनबाद से रंधीर वर्मा चौक तक मशाल जुलूस निकाल कर अपने मांगों को लेकर क्रमवार आंदोलन का शंखनाद किया , मशाल जुलुस के उपरांत उपायुक्त महोदय के द्वारा झारखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री को मांग पत्र प्रेषित किया जाएगा । मशाल जुलूस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष सिद्दीक शेख,जिला अध्यक्ष अशोक कुमार चक्रवर्ती , महासचिव नीलाम्बर रजवार , प्रधान सचिव रमेश सिंह एवं राज्य महिला मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीति कुमारी सिंह कर रहे थे । झारखण्ड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ अपने मांगों के समर्थन मे आंदोलन के प्रथम चरण मे 8 जून से मशाल जुलूस प्रारंभ होकर 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री आवास घेराव करेगी । प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक ने कहा कि नियमावाली के नाम पर सिर्फ पारा शिक्षकों का नाम बदला है,हमारी मांग, समस्या, समझौते अपने जगह पर ज्यो का त्यों है ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *