लखीसराय जिले में पड़ने वाले आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्वास्थ्य उपकेंद्र जानकीडीह (चानन) का हाल खराब है। इस सेंटर में सौ रोगी की एक दवाई घर में रखो साफ सफाई की पंक्तियां लिखी हुई है पर सेंटर में कुछ भी परिपूर्ण नही है। इसका खुलासा बुधवार को जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार के पहुंचने पर हुई। सेंटर में मरीजों को रखने के लिए बेड, लेबर रूम,कीचन रूम, वाश रूम की क्या स्थिती है इसे तस्वीरों के जरिए समझा जा सकता है। अब इसके बाद अगर मरीज आ जाय तो यहां ठीक होने की वजाय गर्मी के बढ़ते टेंपरेचर में और खराब हो जायेंगे क्योंकि यहां बिजली है बोर्ड है पर ना तो पंखा है और ना ही पानी के लिए कोई व्यवस्था जिसका खुलासा सेंटर के ही कर्मी ने किया।अब सवाल उठता है कि क्या सेंटर सरकार के द्वारा दे देने के बाद इसे इसी स्थिति में रखने और लोगो को गुमराह कर सिर्फ संतुष्टि के लिए शुरू किया गया है। जबकि कछुआ के लोगो ने कहा कि हमे स्वास्थ्य संबंधी सुविधा के लिए जिले का मुंह देखना होता है ।अब ऐसे में अधिकारी स्वास्थ्य संबंधी ईलाज को लेकर सौ प्रतिशत अच्छे होने की डंका पीटते है तो क्या तस्वीरे झूठी और लोग झूठ बोलते है।
Posted inBihar