दयालु सन्त श्री 1008श्री बालकदासजी महाराज के सानिध्य में खेतेश्वर मंदिर का 13वा पाठोत्सव धूमधाम से मनाया शास्त्र के अनुसार माता-पिता और गुरुदेव साक्षात जीवित भगवान ही होते हैं कल नवी मुंबई के घनसौली में श्री श्री 1008 श्री खेतेश्वर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को 13 साल पूर्ण होने पर बड़े धूमधाम से विशाल ऐतिहासिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया इस आयोजन में पूज्य सन्त श्री बालकदास जी महाराज के पधारने पर माताओं बहनों युवाओ सहित सभी भक्तो ने ढोल पर नाच गानों के साथ पुष्प वर्षा कर दाता का स्वागत किया गया गुरुजी द्वारा स्टेज पर खेतेश्वर महाराज की प्रतिमा पर माला पहनाकर दीप प्रज्वलित कर आरती कर जय गुरुदेव जयकारों के साथ शुरुआत की गई इस आयोजन में राज के पुरोहित पूर्व कैबिनेट मंत्री महाराष्ट्र सरकार ,वडोदरा के हडमत सिंह जी, लोनावला , पुणे, से पधारे हुए सभी भक्त, मेहमानों का स्वागत किया गया और पिछले वर्ष दानदाताओं और भामाशाहो का माला व साफा पहना कर सम्मान किया गया गुरूदेव श्री बालकदास जी महाराज ने सभी को आशीर्वाद देकर अन्नदान महादान बताया जिसमें ज्यादा से ज्यादा भाग लेकर पुण्य का लाभ लेने का आग्रह करने पर सभी भक्तो ने बोलियों में बढ़ चढ़कर भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाया इस आयोजन में खेतेश्वर युवा मण्डल घनसोली, राजपुरोहित युवा मण्डल कामोठे, दाता की फोज ग्रुप, सहित सभी का बहुत अच्छा सहयोग रहा , गुरुदेव जी ने सभी ट्रस्टियो को अच्छी व्यवस्था के लिऐ धन्यवाद दिया खेतेश्वर मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डुंगर सिंह जी तालका ने सभी का हार्दिक आभार जतायाखबर नवी मुंबई महाराष्ट्र से सुरेश हनवन सिंह बारवा की रिपोर्ट दयालु सन्त श्री 1008श्री बालकदासजी महाराज के सानिध्य में खेतेश्वर मंदिर का 13वा पाठोत्सव धूमधाम से मनाया शास्त्र के अनुसार माता-पिता और गुरुदेव साक्षात जीवित भगवान ही होते हैं कल नवी मुंबई के घनसौली में श्री श्री 1008 श्री खेतेश्वर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को 13 साल पूर्ण होने पर बड़े धूमधाम से विशाल ऐतिहासिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया इस आयोजन में पूज्य सन्त श्री बालकदास जी महाराज के पधारने पर माताओं बहनों युवाओ सहित सभी भक्तो ने ढोल पर नाच गानों के साथ पुष्प वर्षा कर दाता का स्वागत किया गया गुरुजी द्वारा स्टेज पर खेतेश्वर महाराज की प्रतिमा पर माला पहनाकर दीप प्रज्वलित कर आरती कर जय गुरुदेव जयकारों के साथ शुरुआत की गई इस आयोजन में राज के पुरोहित पूर्व कैबिनेट मंत्री महाराष्ट्र सरकार ,वडोदरा के हडमत सिंह जी, लोनावला , पुणे, से पधारे हुए सभी भक्त, मेहमानों का स्वागत किया गया और पिछले वर्ष दानदाताओं और भामाशाहो का माला व साफा पहना कर सम्मान किया गया गुरूदेव श्री बालकदास जी महाराज ने सभी को आशीर्वाद देकर अन्नदान महादान बताया जिसमें ज्यादा से ज्यादा भाग लेकर पुण्य का लाभ लेने का आग्रह करने पर सभी भक्तो ने बोलियों में बढ़ चढ़कर भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाया इस आयोजन में खेतेश्वर युवा मण्डल घनसोली, राजपुरोहित युवा मण्डल कामोठे, दाता की फोज ग्रुप, सहित सभी का बहुत अच्छा सहयोग रहा , गुरुदेव जी ने सभी ट्रस्टियो को अच्छी व्यवस्था के लिऐ धन्यवाद दिया खेतेश्वर मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डुंगर सिंह जी तालका ने सभी का हार्दिक आभार जताया
Posted inMumbai