बक्सर – बिहार राज्य स्वास्थ्य समति के अधीन बक्सर जिला स्वाथ्य समति के सरकारी 102 लाइफ स्पोर्ट….

बिहार राज्य स्वास्थ्य समति के अधीन बक्सर जिला स्वाथ्य समति के सरकारी 102 लाइफ स्पोर्ट एम्बुलेंस मरीजों की जगह एम्बुलेंस से शराब की सप्लाई का खुलासा बक्सर पुलिस ने किया है । जिले के ब्रह्मपुर थाना पुलिस टीम ने बिहार सरकार का सरकारी एम्बुलेंस जप्त कर उसमें से 118 पीस शराब के साथ चालक को गिरफ्त में लिया वही मुरार थाना की पुलिस ने भी एक वाहन से 222 पीस शराब जप्त किया है । सरकारी एम्बुलेंस से शराब बरामदगी से हड़कम्प मच गया हैं । बक्सर जिले में रोगियों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल अथवा अस्पताल से घर पहुंचाने के लिए एंबुलेंस मिले ना मिले, लेकिन शराब तस्करी के लिए एंबुलेंस जरूर मिल जा रही है. इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सरकारी एंबुलेंस सेवा 102 की एक एंबुलेंस से शराब की खेप के साथ उसके चालक को गिरफ्तार किया. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप पहुंच गया. फिलहाल पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है. बक्सर पुलिस द्वारा जारी प्रेस ब्रीफ के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र एवं मुरार थाना क्षेत्र में वाहन से शराब की तस्करी की जा रही है. इस सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में एक एम्बुलेंस BR01PP0477 से 148 पीस अंग्रेजी शराब सहित एम्बुलेंस चालक को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में ब्रहमपुर थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है । दूसरी कार्रवाई में मुरार थाना क्षेत्र से एक वैगन आर UP 65 BN 8157 से 522 पीस 180 एमएल का टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है. इस संबंध में मुरार थाना में कांड दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है. एसपी ने कहा कि शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी । इधर सरकारी एम्बुलेंस से शराब तस्करी के नेटवर्क के खुलासे के बाद राज्य स्वास्थ्य समिति ने कड़ी कार्यवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से चालक और उसके सह चालक को निलंबित कर दिया है ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *