प्रखंड सभागार में 08 जुन 2023 बुधवार की दोपहर जिलाधिकारी की अगुआई में पंचायत समिति संग मुखिया की बैठक की गई। इस बैठक में भीषण गर्मी को देखते हुए मुख्य तौर पर नल जल, चापाकल पर जोर देकर समस्या को सुना गया। बैठक में कुछ पंचायतों से योजना से पैसे ना मिलने की शिकायत हुई। बात को समझते हुए जिलाधिकारी ने टैंकर से पानी भेजने की बात की। वही लाखोचक पंचायत के वार्ड 10 महादलित बेलदरिया संग वार्ड 15 महादलित टोला में पानी नहीं मिलने की शिकायत मिली। महेशलेटा 13 नंबर वार्ड में आधा घर पानी नहीं मिलने की बात हुई क्योंकि यहां टंकी नहीं बना है। कुंदर वार्ड 7 महादलित टोला में चापानल खराब होने की बात आई। रेवटा फील्ड मुसहरी के वार्ड संख्या 3 में पानी नहीं मिल पाने की बात सामने आई है। जिलाधिकारी ने समस्या के निपटारे के लिए जल्द मुखिया संग नल जल के इंजीनियर को सलाह दी।
Posted inBihar