खरगोन जिले के बड़वाह क्षैत्र में गोल्ड कार्ड कपास बीज प्रभावित किसानों की आवाज बनकर और किसानों के नेतृत्व कर रहे लोकेंद्र गुर्जर ने मंगलवार कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर अपर कलेक्टर महोदय प्रताप कुमार अगस्तीया जी को कृषि मंत्री मा.कमल पटेल साहब के नाम ज्ञापन दिया। किसानो की करोड़ों रुपयों की हानी नीजुविडु सीड्स कम्पनी के कारण हुई है कम्पनी ने अन्नदाता किसानों की रोजी रोटी छीनने का काम किया है क्योंकी पहले किसानों ने गोल्ड कार्ड कपास लगाया उसका अंकुरण ही नहीं हुआ और किसान 15 दिनो तक कपास बीज उगने का इंतजार करते रहे लेकिन बाद में पता चला की कपास बीज का लाट खराब आ गया कम्पनी से इसलिए अंकुरण नहीं हुआ बाद में कम्पनी वालो ने कुछ किसानों की बात नहीं सुनी जी सके बाद किसानों ने हतासा में दुसरी कम्पनी का कपास लगाया इसके कारण समय का अंतराल अधिक होने से उत्पादन भी कम मीला है जीस से करोड़ों रुपए की किसानों को हानी हुई है जीसका सरकार का कृषी वीभाग कम्पनी से किसानों को एक पेकेट का मुआवजा कम से कम 25 हजार रूपये दीया जाए इसकी मांग की है और कहा की यदि कम्पनी से मुआवजा किसानों को नहीं दीया गया तो सनावद में अंदोलन किया जाएगा ।
Posted inMadhya Pradesh