औरंगाबाद – फिल्मी स्टाइल में दी लूट का अंजाम ,सीसीटीवी फुटेज से हुई खुलासा घटना की पूरी वारदात …

औरंगाबाद में तीन नकाब पोश अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में दी लूट का अंजाम ,सीसीटीवी फुटेज से हुई खुलासा घटना की पूरी वारदात हुई सीसीटीवी में कैद गौरतलब है कि औरंगाबाद में कल दोपहर नगर थाना क्षेत्र के सत्येन्द्र नगर मुहल्ला स्थित मां दुर्गा ज्वेलर्स दुकान में लूट की घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरों से एक भूल हो गई। लुटेरे सीसीटीवी डीवीआर के बजाय सेट-टॉप बॉक्स लेकर भाग निकले। जेवर दुकान लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी डीवीआर में रिकॉर्ड हो गई है जिसे पुलिस बरामद कर लिया है और उसके आधार पर कार्रवाई में जूट गई है. सीसीटीवी में देखे लूट की लाइव तस्वीर दुकान में घुसने के बाद लुटेरों ने दहशत फैलाने की कोशिश की। व्यवसायी काे डराया. लाल टी-सर्ट पहने एक अपराधी व्यवसायी पर हावी दिखा. जबकि दो अपराधी झोला में जेवर भरते दिख रहे हैं। लाल टी-सर्ट पहने अपराधी ही व्यवसायी के सिर पर पिस्टल के बट से वार करता है. जिससे व्यवसायी के सिर से खून निकलने लगता है और वह बैठ जाता है. व्यवसायी लुटेरों के साथ लगातार विरोध करता रहा जो सीसीटीवी में नजर आ रहा है, लेकिन फिर भी लुटेरे पिस्टल के दम पर दुकान लुटकर फरार हो जाते हैं. जब कि भागते समय लुटेरों की बाइक भी अनियंत्रित हो कर पलट गई थी जो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है जिसमे साफ नजर आरहा है कि जब लेटेरो दुकान से जेवर लूटने के बाद पल्सर बाइक से तेजी से भागने की कोशिश करते हैं .थोड़ी दूर जाने के बाद लुटेरों की बाइक पलट जाती है. जिससे तीनों लुटेरे सड़क पर गिर जाते हैं. जिसको देख आसपास के लोगो ने लुटेरों को धर दबोचने के ख्याल से दौड़ भी लगते है. लेकिन एक लुटेरा पिस्टल तान देता है. जिससे लोग डरकर छुप जाते हैं . इसके बाद लुटेरे उठकर बाइक से पुनः फरार हो जाता है जानिए क्या है मामला मंगलवार की दोपहर शहर के सत्येन्द्र नगर मुहल्ला स्थित मां दुर्गा ज्वेलर्स दुकान में तीन नकाबपोश लुटेरों ने पिस्टल के दम पर लगभग 40 लाख के जेवर व नगद लूटकर फरार हो गए. उक्त जेवर दुकान शहर के कर्मा रोड निवासी विकास कुमार सोनी की है. इस मामले में एफआईआर के लिए विकास कुमार सोनी द्वारा नगर थाना में आवेदन दिया गया है. जिसमें बताया गया है कि अपना और बहन का लगभग 22 लाख का जेवर, दुकान का लगभग 15 लाख का जेवर, डेढ़ लाख का चांदी का जेवर व लगभग डेढ़ लाख नगद लेकर अपराधी फरार हो गए जब इस मामले पर एएसपी सह एसडीपीओ स्वीटी सहरावत ने बताया कि लूट की घटना के उद्भेन के लिए स्पेशल एसआईटी टीम की गठित की गई है। जल्द से जल्द मामले का उद्भेन कर दिया जाएगा. लुटेरों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा.लेकिन जब यह पूछा गया कि इस लूट कितने रुपये की जेवरात का लूट हुई है , तो इस बिन्दु पर कतराते नजर आई, जिससे यह साफ होता है कि लूट की सही अक्ल नही मिल सका है , क्यो की पीड़ित का बयान देखा जाए उसमे वह 14 लाख की संपत्ति लुटे जाने की बात कह था जबकि प्राथमिकी में कुछ और ही रकम दर्शाया गया है अब हकीकत क्या है यह जांच के बाद ही पता चलेगा

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *