आसनसोल दक्षिण विधानसभा के भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल के हाथो मंगलवार को आसनसोल स्थित मोहिशिला क्षेत्र की तृणमूल कॉग्रेस नेत्री इंद्राणी मोहाली ने 160 महिला समर्थको के साथ तृणमूल छोड़ भाजपा में शामिल हुईं। आसनसोल दक्षिण विधानसभा के विधायक कार्यालय में मंगलवार की शाम आसनसोल भाजपा के जिलाध्यक्ष दिलीप दे की उपस्थिति में एक ज्वाइनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस ज्वाइनिंग कार्यक्रम में इंद्राणी मोहाली अपने समर्थकों के साथ विधायक अग्निमित्रा पाल के हाथों भाजपा का झंडा थाम कर भाजपा ज्वाइनिंग किया। इस दौरान भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा कि आज के कार्यक्रम में ज्वाइन करने वाली ये महिलाएं तृणमूल कांग्रेस की बंग जननी शाखा से भाजपा में शामिल हुई हैं।आगे उन्होंने कहां कि आसनसोल दक्षिणी विधानसभा के मोहिशिला क्षेत्र की तृणमूल कांग्रेस नेत्री इंद्राणी मोहाली जो बंग जननी की सदस्य थी उन्होंने तृणमूल छोड़कर 160 समर्थकों के साथ भाजपा का झंडा थाम कर आज भाजपा परिवार में शामिल हो गई। आप सभी जानते हैं कि आज एक एक करके तृणमूल कांग्रेस छोड़कर सभी लोग भाजपा में आ रहे हैं,जो आशा लेकर महिलाएं तृणमूल कांग्रेस में गई थी वह उन्हें नहीं मिला और तृणमूल में एक से एक दूरनीति होते हुए देख अब महिलाएं भी तृणमूल कांग्रेस छोड़ रही हैं आज पश्चिम बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं है एक महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद भी महिलाओं पर अत्याचार बलात्कार की घटनाएं घट रही है महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है, शिक्षा से लेकर हर स्तर पर यहां पर वयापक भ्रष्टाचार हो रहा है जो लोग हकदार हैं उन्हें काम नहीं मिल रहा है इसको देखते हुए तृणमूल से पूरी जनता का मोहभंग हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस छोड़ भाजपा में आई इंद्राणी मोहाली ने कहा हम लोग तृणमूल छोड़कर इसीलिए भाजपा में आए हैं कि पश्चिम बंगाल में अब नारी समाज सुरक्षित नहीं हैं पूरे पश्चिम बंगाल में एक अराजकता का माहौल चल रहा है दुर्नीति ग्रस्त पश्चिम बंगाल हो चुका है,लोगों को नौकरियां नहीं मिल रही हैं कामकाज नहीं मिल रहा है नारी समाज सुरक्षित नहीं है आने वाले दिनों में भाजपा के दामन के साथ हम लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे और इलाके की उन्नति के लिए कार्य करेंगे।
Posted inWEST BENGAL