जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 7 स्थित दामोदरपुर में आसनसोल दक्षिण के भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने छोटे-छोटे स्कूली बच्चों के बीच मंगलवार को पठन-पाठन के सामग्री किताब,कापी,कलम,पेंसिल, इरेजर, कटर और चॉकलेट का वितरण किया गया। इस मौके पर जहां लगभग सत्तर बच्चों के हाथों में ये स्कूल स्टेशनरी किट सामान सौंपे गए।स्कूली बच्चों के बीच पठन-पाठन सामाग्री मिलने के साथ ही उनके चेहरे खिल उठे। इस दौरान जहां विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहां कि लड़का हो या लड़की मैं हर माता-पिता से कहूंगी कि उन्होंने अच्छी शिक्षा दें।आज राज्य सरकार ने इस शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह नष्ट कर दिया है। शिक्षक भर्ती के लिए जो योग्य उमीदवार है जिनका लिस्ट में नाम है उनको शिक्षक का नौकरी नहीं मिला उनका नौकरी चोरी हुआ है। और जो अयोग्य है जो पढ़ाई लिखाई किया ही नहीं वह तृणमूल कांग्रेस नेता के पाकिट में घुस देकर ऐसे लोंग शिक्षक की नौकरी कर रहे है। जहां ऐसा प्रतीत होता है तृणमूल कांग्रेस के नेता पैसे के लिए नौकरियां बेच रहे हैं। आज हर सरकारी संस्था में भ्रष्टाचार चल रही है यहां तक कि आज प्राइमरी स्कूलों में भी शिक्षकों की कमी है।स्कूल में दो तीन शिक्षक ही स्कूल के पुरे बच्चो को पढ़ा रहे है। इसलिए इस शिक्षा की प्रगति को दुरुस्त रखने के लिए आज इस भारतीय जनता पार्टी द्वारा छोटा सहयोग के रूप में बच्चों के बीच यह पठन-पाठन सामाग्री दिया गया। इस मौके पर संतोष सिंह, सुब्रत घोषाल के अलावा कई भाजपा नेता एवं नेत्री के साथ कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
Posted inWEST BENGAL