केरेडारी।विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर ब्रह्मा कुमारीज केरेडारी की ओर से दिन मंगलवार को वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।जिसमें केरेडारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पौधारोपण किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा प्रभारी विक्रम तथा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सरिता बहन मुख्य रूप से उपस्थित रहें। बीके सरिता बहन ने बताया की बढ़ती जनसंख्या के कारण घर बनाने तथा फैक्ट्री लगाने से कई वृक्षों की कटाई हो रही है जिससे पर्यावरण में संतुलन बिगड़ रहा है ।इस संतुलन को बनाए रखने के लिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए। वृक्षों के बिना मनुष्य का जीवन इस धरती पर संभव नहीं है। वृक्ष की कमी से मृदा अपरदन तथा मृदा क्षय जैसी कई कमियां पैदा हो रही है जिससे खेती भी सही ढंग से नहीं हो पा रहा है। वर्षा का भी संतुलन खराब हो जाता है। ब्रह्माकुमारीज की ओर से एक व्यक्ति एक वृक्ष एक विश्व का नारा लेकर वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें लोगों को पर्यावरण के प्रति पौधा लगाने तथा उनका संरक्षण के लिए जागरूक किया जा रहा है । आइए हम सभी विश्व बंधुत्व का नारा लेकर कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाएं तथा उसका संरक्षण का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम एक सप्ताह तक चलेगा और कई जगह पौधारोपण किया जायेगा। कार्यक्रम को लेकर चिकित्सा प्रभारी ने भी काफी उत्साह दिखाया तथा बीके सरिता बहन का आभार जताया। इस कार्यक्रम में संचालिका बीके सरिता बहन , चिकित्सा प्रभारी विक्रम जी सहित बीके योगेंद्र भाई , बीके यशोदा माता,बीके किशुन भाई , बीके बेचन भाई, बीके भीम भाई , बीके रंजन भाई बीके पारस भाई , बीके विवेक भाई, बीके बिरेंद्र भाई,बीके अनूप , बीके रेखा बहन,बीके यशोदा बहन , बीके अंशु बहन, तथा कई बीके भाई बहनें उपस्थित रहें।
Posted inJharkhand