खगड़िया – एक दिवसीय महा धरना दिया गया समाहरणालय के समक्ष।

युवा राष्ट्रीय जनता दल खगड़िया की ओर से जाति जनगणना की मांग, नई शिक्षा नीति एवं बेकाबू महंगाई के संदर्भ में जिला पदाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति, भारत सरकार, नई दिल्ली ज्ञापन दिया। खगड़िया संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ नई शिक्षा नीति, जातीय जनगणना एवं बढ़ती महंगाई को लेकर युवा राजद जिला अध्यक्ष उदय यादव की अध्यक्षता में खगड़िया समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय महा धरना दिया गया। महाधरना का संचालन किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुजय यादव ने किया । राजद विधायक रामवृक्ष सदा ने कहा कि केंद्र में बैठी आर एस एस और बी जे पी की सरकार साजिश के तहत बिहार में जाति जनगणना पर रोक लगवा दिया है। केंद्र में बैठी मोदी सरकार जाति जनगणना इसलिए नहीं कराना चाहती है कि भाजपा को बाबा साहब के रचित संविधान पर भरोसा नहीं है। भाजपा नहीं चाहती है कि धन, धरती, शिक्षा, नौकरी, हिस्सा, राजपाट, दलित, शोषित, वंचित पिछड़ों अति पिछड़ों के पास जाए। भाजपा नहीं चाहती है कि दलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों, शोषितों, एवं वंचित समाज को सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक हिस्सेदारी मिले। पूर्व नगर सभापति शहराज जिला अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि केंद्र बैठी मोदी सरकार नई शिक्षा नीति लागू करना चाहती है उसके पीछे बहुत बड़ी साजिश है कि एससी, एसटी, ओबीसी अल्पसंख्यक गरीब के बच्चों को शिक्षा से वंचित करना है। जो आरक्षण नीति 5 अप्रैल 2006 को लागू हुई थी, वह अब निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के कारण बुरी तरह प्रभावित होगी नई शिक्षा नीति में सरकारी स्कूल और कॉलेज को धीरे-धीरे समाप्त कर दिया जाएगा जहां 90% वंचित दलित पिछड़ा अति पिछड़ा के बच्चे पढ़ते हैं। मानसी नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद सह जिला महासचिव पप्पू कुमार सुमन ने कहा कि महंगाई चरम पर है 2014 से पहले गैस सिलेंडर 350 से 370 के बीच था तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सिर पर सिलेंडर लेकर सड़क पर प्रदर्शन कर रही थी आज वही सिलेंडर 1200 में है तो वह सत्ता सुख ले रही है। महा धरना में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव नरेश सहनी, प्रदेश सचिव कुमार रंजन पप्पू, संजीव कुमार, राज्य परिषद सदस्य प्रफुल्ल चंद्र घोष ,नगर पार्षद सह जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार , पूर्व नगर पार्षद चंद्रशेखर कुमार , पूर्व जिला परिषद अजीत सरकार, नगर पार्षद से जिला महासचिव पप्पू यादव , महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रंजू सहनी, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र यादव, आपदा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी, अधिवक्ता प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष दिनेश यादव ,बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शंभू पोद्दार, मजदूर प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अमित चौरसिया, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अंकित कुमार, जिला उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र यादव, प्रमोद यादव, प्रकाश राम, जिला सचिव रंजीत दास, तेज नारायण यादव सहित सैकड़ों राजद नेता मौजूद थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *