लोकसभा चुनाव में 1 साल से कम का समय का वक्त बाकी है , लेकिन सियासी समीकरण और गठजोड़ बनाए जाने लगे हैं। चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी से लेकर ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा को दोबारा से एनडीए में लेने की राजनीति बनाई जा रही है। *2018 में टूटा था टीडीपी – बीजेपी गठबंधन। दरअसल, 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले 2018 में आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर टीडीपी एनडीए से नाता तोड़ कर अलग हो गई थी। तेलंगाना में भी सियासी हश्र कुछ ऐसा ही हुआ था। यहां बीजेपी की 1 तो टीडीपी के दो विधायक जीते थे। *टीडीपी बीजेपी के साथ फिर गठबंधन। तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और टीडीपी के गठबंधन पर मुहर लग जाएगी। बीजेपी और पीडीपी ना सिर्फ आंध्र प्रदेश में बल्कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव और 2024 का लोकसभा चुनाव भी गठबंधन के तहत लड़ेंगे। आंध्र प्रदेश में टीडीपी बड़े भाई की भूमिका में होगी तो तेलंगाना में टीडीपी बीजेपी के छोटे भाई की भूमिका में अदा करेंगी।
Posted inDelhi