महाराष्ट्र राज्य के बीड जिल्हे में 15वें वित्त आयोग से कार्य बिल प्राप्त नहीं होने के कारण के सामने गेवराई पंचायत समिती के भूख हड़ताल. वित्त आयोग के तहत आधा लाख रुपये का कार्य पूरा किया गया. बिल की पूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी बिल प्राप्त नहीं होने के कारण काम की मांग को लेकर गेवराई तालुके गंगावाड़ी के सरपंच और कुछ लोगों ने पंचायत समिति कार्यालय गेवराई पर आमरण अनशन शुरू कर दिया है.कुछ ने तकनीकी कारणों से बिल वापस कर दिया है और जल्द ही संबंधितों को बिल मिल जाएगा.ऐसा जवाब गेवराई पंचायत समिति कार्यालय अधीक्षक राजेंद्र ओव्हळ ने दिया. आइए देखते हैं क्या है अनशनकारियों की मांग
Posted inMumbai