बाजपुर।सहकारी चीनी मिल बाजपुर की सह इकाई आसवनी को 30 वर्षीय लीज पर दिये जाने के विरोध में नगर पालिका परिषद बाजपुर के लोकप्रिय अध्यक्ष गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने मजदूरों, किसानों, व्यापारियों व क्षेत्रीय जनता के साथ चीनी मिल प्रशासनिक कार्यालय गेट पर दो घंटे का सांकेतिक धरना दे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से तत्काल लीज कार्यवाही को निरस्त कराकर पूर्व की भाँति कर्मचारियों से ही आसवानी का उत्पादन कराये जाने की माँग की। चेयरमैन गित्ते ने कहा है कि प्रदेश को राजस्व प्रदान करने वाली सहकारी चीनी मिल बाजपुर की सह इकाई आसवनी को पिछले लगभग 15 वर्ष से भी अधिक समय से प्रदूषण का आधार लेकर बंद करवा दिया गया है। जबकि प्राईवेट आसवनियों को प्रोत्साहन देकर चलाया जा रहा है। चीनी मिल सहकारी संघ द्वारा सहकारी आसवनी को पुनः पीपीपी मोड/रेन्ट अथवा लीज पट्टे पर दिये जाने हेतु निविदा आमंत्रित की गई है। जिसका बाजपुर क्षेत्र के किसान, मजदूर व जागरूक नागरिक पुरजोर विरोध करते हैं। चेयरमैन गित्ते ने सीएम धामी से माँग की है कि तत्काल लीज कार्यवाही को निरस्त कराकर पूर्व की भाँति कर्मचारियों से ही आसवानी का उत्पादन कराया जायें। ताकि समस्त कार्मिक इससे लाभान्वित होकर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।
Posted inUttarakhand