श्री नामदेव छीपा युवा परिषद के प्रदेशाध्यक्ष दीपक उज्जैनिया (इटारसी) ने कोटा (राज.) में दीनाक 4 जुन रविवार को संपन्न अखिल भारतीय छीपा महासभा के शपथ ग्रहण समारोह में पधारे मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम कृष्ण जी बिरला से विशेष मुलाकात की, उक्त जानकारी देते हुए युवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र नामदेव बेडीया एव प्रदेश महामंत्री नारायण उज्जैनिया (खातेगांव) ने बताया कि चर्चा के दौरान प्रदेशाध्यक्ष दीपक उज्जैनिया ने युवा परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की रूपरेखा को लेकर लोकसभा अध्यक्ष श्री बिरला को बताया कि समाजोत्थान की सतत प्रक्रिया ही हमारा दृढ़ संकल्प है, मध्यप्रदेश नामदेव छीपा युवा परिषद इसी संकल्प भाव से अपने सेवा कार्य को भी निरंतर आगे बढ़ाती जा रही है, चाहे जागरूकता की सुखद अभिक्रिया हो, नवाचार की परावर्तित प्रक्रिया हो, कुरीतियों का अंत हो, पर्यावरण सुरक्षा जीवन पर्यंत हो यही सेवा भावना का हमारा मूलमंत्र है, इस दिशा में मध्यप्रदेश नामदेव छीपा युवा परिषद ईकाई के समस्त पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में सर्वस्व योगदान देने को हर पल तैयार रहते हैं, यह सुनकर लोकसभा अध्यक्ष माननीय ओम कृष्ण जी बिरला अत्यधिक प्रसन्न हुए, उन्होंने कहा कि आज के वैश्विक दौर में समाज सेवा का क्षेत्र भी देश सेवा का महत्वपूर्ण प्लेटफार्म है, जिसे युवा परिषद की ईकाईयां अपनी ऊर्जा से बेहतर परिणाम को अंजाम देते रहे तो यह देश भी स्वमेव खुशहाली के रास्ते पर अपनी अमिट छाप छोड़ता चला जाएगा। अंत में उन्होंने श्री उज्जैनिया से नामदेव छीपा युवा परिषद मप्र के समस्त पदाधिकारियों को एक साथ दिल्ली पधार कर नवीन संसद भवन आने का आमंत्रण भी दिया।।
Posted inMadhya Pradesh