मृतक के पुत्र बताया हैं कि उसके पिता प्राथमिक कृषि शाख सहकारी समिति ककरवाहा में प्रबंधक के पद पर पदस्थ थे घटना दिनांक 02/06/2023 के दिन के 12 बजे की है कि आवेदक के पिता अपने घर पर थे क्योंकि उनके हाथ पैरो मे चोट थी तो घर पर आरके दुबे प्रशासक, मैनेजर राजेश रैकवार, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ललित मेहरा, डी.आर उपायुक्त एस.पी कौशिक तहसीलदार पियूष दीक्षित, जितेन्द्र लोधी सहायक सचिव, गेजू सेन चपरासी, इन्द्रपाल सिंह लोपी सैल्समैन, उक्त सभी लोग आये और उसके पिता को जबरदस्ती ले जाने लगे तो उसके पिता ने एवं परिवार के लोगो ने उन लोगो से विनय की कि पिताजी का स्वास्थ ठीक नहीं है तो कहने लगे कि कलेक्टर साहब ने बुलाया है और जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले गये और एक घंटे बाद तहसीलदार पियूष दीक्षित के ड्राईवर को फोन आवेदक के पास आया और बोलें कि तुम्हारे पिता की तबीयत ठीक नहीं है बड़ागाँव सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में है जल्दी आओ तो में तथा मेरे परिवार के लोग तथा एक और गाँव के गोपाल विश्वकर्मा अस्पताल पहुंचे तो देखा कि पिताजी ना तो मुँह बोल रहे थे ना ही आँखे खोल रहे थे तो हम लोगो ने उक्त सभी लोगो से कहा कि पिताजी की हालत गम्भीर है इन्हें टीकमगढ़ ले चलो किन्तुं मेरे बहुत कहने के बाद यह लोग टीकमगढ़ नहीं ले गये और कहने के एक घंटे तक बडागाँव अस्पताल मे लिटाये रहे और लगभग 3-4 बजे के आसपास जिला अस्पताल टीकमगढ़ लाया गया वहाँ पर पिताजी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया रात के 8 बजे पिताजी का पोस्टमार्डम कराकर पढ़वारी तथा उक्त 5 व्यक्तियों ने अंतिम संस्कार कर दिया हम सभी लोग पोस्टमार्डम के समय भी इन सभी लोगो से अनुनय विनय करते रहे कि रात हो गई है सुबह पोस्टमार्डम कर देना किन्तु इन लोगो ने अस्पताल के डॉक्टरो के ऊपर दबाव डालकर पोस्टमार्डम करवा दिया पोस्टमार्डम के पश्चात अपने पिता के मृत शरीर को अंतिम संस्कार के लिए माँगा तो इन सभी लोगों ने मेरे पिता का मृत शरीर हम लोगो को नहीं दिया और स्वयं इन सभी ने पुलिस बल को ले जाकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया घटना की जानकारी हम लोगो के अजय सेन द्वारा पुलिस थाना बडागाँव में दी टीकमगढ़ मे तहसीलदार पियूष दीक्षित ने कोरे कागजों पर मेरे हस्ताक्षर कराये है ऊपर वर्णित सभी व्यक्तियों ने मिलकर मेरे पिता की हत्या की है और हत्या को छिपाने के लिए उपरोक्त सभी व्यक्तियों ने उनका अंतिम संस्कार रात्रि 11 बजे कर दिया। निवेदन है कि दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा की जायें तथा इत्या में शामिल सभी व्यक्तियों को दण्डित किये जाने की मांग की है
Posted inMadhya Pradesh