बक्सर में राष्ट्रीय जनता दल युवा युवा मोर्चा के नेताओं ने आज एक दिवसीय धरना देकर शिक्षा नीति बढ़ती बेरोजगारी बढ़ती महंगाई एवं जाति आधारित जनगणना जैसे मांग को लेकर एक दिवसीय धरना में जमकर केंद्र सरकार की बखिया उखड़ी। राजद के युवा नेताओं ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार देश में बढ़ती बेरोजगारी बढ़ती महंगाई के साथ-साथ शिक्षा नीति को पूरी तरह चौपट बनाकर युवाओं के भविष्य के साथ क्रूर मजाक कर रही है। नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार जानबूझकर जातीय जनगणना नहीं करना चाहती क्योंकि अगर जाति विशेष की जनगणना में अमीर और गरीब के साथ-साथ समाज के हर वर्ग के लोग अपनी उचित भागीदारी समझ जाएंगे तो इनकी राजनीति बंद हो जाएगी इसके चलते भारतीय जनता पार्टी देश में जातीय जनगणना कराना नहीं चाहती। संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय जनता दल के युवा नेताओं का उपस्थिति यह बताने के लिए काफी था कि राष्ट्रीय जनता दल अब अपने युवा ब्रिगेड टीम के साथ आंदोलन की तैयारी में आगामी लोकसभा चुनाव में युवाओं के साथ लेकर चुनावी भागीदारी प्रस्तुत करेगा आयोजित कार्यक्रम में राजद के नेताओं ने केंद्र सरकार के गलत नीतियों के विरोध में केंद्र सरकार को घेरने में जुटी रही।
Posted inBihar