तेतुलमारी जीरो शिम स्थित शिव मंदिर में 9 दिवसीय श्री श्री 1008 शिव शक्ति महायज्ञ को लेकर विशाल कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसमे 351 कलश व शोभा यात्रा , पताका व नवीन गुप्ता की टीम द्वारा आकर्षक हनुमान, राम लक्ष्मण सीता, गणेश,शिव पार्वती,बंदर भालू की झांकी के साथ कलश यात्रा यज्ञ मंडप से निकल कर तेतुलमारी टाउनशिप, सुभाष चौक,तेतुलमारी, पाण्डेयडीह होते हुई सूर्य मंदिर छठ तालाब तेतुलमारी में मंत्रोचारण के साथ कलश में जल भरवा कर पुनः गाजे बाजे डी जे के धुन जय श्री राम,हर हर महादेव के नारों के साथ क्षेत्र भक्तिमय माहौल में पुनः यज्ञ मंडप पहुचा, जगह जगह शीतल पे व शर्बत व कमिटी द्वारा शर्बत व खीर प्रसाद के रूप में सभी श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया। यजमान मिथलेश निषाद ,महादेव महतो व दुलारी सिंह तीनो सह पत्नी यज्ञमान मुख्य कलश लेकर साथ साथ चल रहे थे । साथ मे आचार्य पंडित कपिलदेव शास्त्री,उपचारी पप्पू पांडेय,वैदिक धीरज शास्त्री,किशोर शास्त्री,धनंजय शास्त्री, रोहित शास्त्री ने मंत्रोचारण के साथ कलश में जल भरण करवाया,भूतनाथ बाबा के देखरेख में यज्ञ चलेगा। कलश यात्रा में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो,झामुमो के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष रतिलाल टुडू,गुरुकुल कतरास के निर्देशक रंजीत कुमार,आर एस एस के धनबाद महानगर कार्यवाह पंकज सिंह,सांसद प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया नरेश महतो,जीप सदस्य मो इशराफिल उर्फ लाला सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे।
Posted inJharkhand