बड़ामलहरा अनुभाग के भीमकुंड के पास एक ट्रैक्टर पेड़ से टकरा गया जिसकी ट्रॉली में सवार दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हुए प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सिद्धाई का पावर्ट्रक कंपनी का ट्रैक्टर शाम जटाशंकर से वापस अपने गांव सिद्धाई आ रहा था जो भीमकुंड के पास पेड़ से टकरा गया जिसकी ट्राली में सवार 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं तो वही ट्रैक्टर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया इसी जटाशंकर मार्ग से निकल रहे राजू मिश्रा एवं पंकज लखपति ने तुरंत बाजना पुलिस को सूचित किया एवं डायल हंड्रेड को सूचना दी एवं अपने वाहन से घायलों को बाजना उप स्वास्थ्य केंद्र भेजा घटना की जानकारी लगते ही मौके पर बाजना पुलिस पहुंच गई जिसमें आरक्षक गणेश ,राहुल, रविंद्र, रूप सिंह, रामराज एवं प्रधान आरक्षक विशाल सिंह ने घायलों को बाजना के उप स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया घायलों में रेवा आदिवासी ,सीता आदिवासी ,लक्ष्मी आदिवासी, संध्या आदिवासी, रेशमा आदिवासी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है एवं मामूली रूप से घायल राजेंद्र देवासी ,शीला ,कृष्णा ,जमुना, राजकुमार, सुरेंद्र ,काशीराम , दिनेश, गीता , रुक्मण रजनी सपना कल्लू किरण रूबी अंजलि नत्थू आदि लोगों को मामूली चोटें आई
Posted inMadhya Pradesh