काशीपुर – नकली सिमेन्ट वनाने की फ़ैक्ट्री का पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा l

काशीपुर मे पुलिस व एस टी एफ़ टीम ने नकली सिमेन्ट वनाने की फ़ैक्ट्री पकडने ओर मोके से 1250 नकली सिमेन्ट के कट्टे ,उपकरण ओर सिमेन्ट से लदे दो वाहन को पकडने मे बडी कामयाबी हासिल की है काशीपुर पुलिस ने धोका धडी ओर कोपी राइट सिमेन्ट वनाने के मामले में फ़ैक्ट्री सन्चालक उत्तर प्रदेश निवासी वसीम के खिलाफ धारा 420,467,468,471आई पी सी ,धारा 63,65 कापी राइट एक्ट 1957 ओर 102 ,104 ट्रेड मार्क एक्ट 1999 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है l जिसका खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार की रात को एक सूचना के आधार पर थाना प्रभारी मनोज रातूडी व एस टी एफ़ के कुमाऊ निरिक्षक एम पी सिंह के नेतृत्व में टीम ने अली गन्ज रोड स्थित पैराडाइज कलोनी मे दविस देकर नकली सिमेन्ट वनाने की फ़ैक्ट्री पर छापा मारा जिसमे मोके से जिला मुरादाबाद के उझहरी टोनलिया निवासी कमल सागर को गिरफ्तार किया है जिसने बताया कि वह वसीम फ़ैक्ट्री मालिक का मुन्शी हूँ जो पूरी देखभाल किया करता है वाहन ड्राइवरो का भी कहना है कि हमे माल का किराया मिलता है वही परिसर मे दो बडे गोदाम मिले हैं जिनमे अल्ट्राटेक सिमेन्ट, ए सी सी, माइसेस ओर बागर सिमेन्ट लिखे वडी संख्या में कट्टे, इलेक्ट्रोनिक कान्टा बरामद हुआ है मोके पर पहुन्चे अल्ट्राटेक सिमेन्ट के अधिकारिओ ने जान्च मे बताया कि इन कट्टो पर कम्पनी का बैच नम्बर ओर एम आर पी गलत है ओर फ़ैक्ट्री सन्चालक मोके से फ़रार हो गया है ओर पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए कार्यवाही कर रही है l इस दौरान टीम मे एस टी एफ़ के निरिक्षक एम पी सिंह, उप निरीक्षक के जी मठपाल, मुख्य आरक्षी जगपाल सिंह, सन्जय कुमार, नवीन कुमार, थाना प्रभारी मनोज रातूडी, एस आई मनोज जोशी, संतोष देवरानी ,कंचन पडलिया ओर कान्सटेबल मनोज कुमार शामिल रहे हैं l वाइट -अभय प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक काशीपुर उत्तराखंड l

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *