नगरपालिका द्वारा शहर की प्रमुख सामाजिक संस्थाओं के साथ मंगलवार को वस्तु संग्रहण वाहन के साथ प्रमुख मार्गो पर किया जाएगा अभियान जरूरतमंद नगरपालिका स्थित सेंटर से ले जा सकते हैं एकत्रित सामग्री में से अपने उपयोग की वस्तुएं/ लोग अपने घरों की अनुपयोगी वस्तुएं कपड़े,बर्तन,प्लास्टिक सामग्री, कॉपी-किताब, जूते-चप्पल,फर्नीचर इत्यादि, सेंटर पर छोड़ कर औरों के बन सकते हैं मददगार।। सनावद- स्वच्छ भारत अभियान के तहत शासकीय स्तर पर आर आर आर योजनान्तर्गत 6 मई मंगलवार सुबह 9 बजे से वस्तु संग्रहण वाहन के साथ एक जागरूकता रैली निकाली जा रही है,जिसमें नगरपालिका द्वारा प्रमुख सामाजिक संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों के साथ नगर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण कर अनुपयोगी घरेलू वस्तुएं जरूरतमंदों के लिए देने हेतु प्रेरित किया जाएगा।जो आपके लिए अनुपयोगी है वो चीज़ें किसी और के काम आ सकती हैं अत: नगरपालिका में बने सेंटर के लिए एकत्रित कर संग्रह वाहन में दे देवें। जरूरतमंद अपने उपयोग की वस्तुएं नगरपालिका में बने आर आर आर सेंटर से ले जा सकते हैं।एवं नागरीकगण बाद में भी निरंतर निकलने वाली अनुपयोगी चीज़े सेंटर तक पहुंचा सकते हैं।समन्वयक,समाजसेवी जाकिर हुसैन अमी ने बताया कि अधिक वस्तुएं या बड़ी वस्तुएं होने पर संग्रहण वाहन सुविधा भी कॉल पर उपलब्ध रहेगी।आर आर आर सेंटर रिड्यूस,री यूज,रिसायकल की तर्ज पर कार्य करेगा उपयोग में न आने वाली वस्तुएं रिसायकल के लिए भेजी जा सकेंगी। सी एम ओ विकास डावर,नपा अध्यक्ष, प्रतिनिधि इंदर बिरला,उपाध्यक्ष, प्रतिनिधि आशीष चौधरी,नेता प्रतिपक्ष गजेंद्र उपाध्याय,सांसद प्रतिनिधि,दिनेश शर्मा, समस्त पार्ष गण,डॉ राजेंद्र पलोड, हारून बैग,आशीष सोनी,सहित अंकुर फाउंडेशन, लायंस क्लब आदि ने अधिक से अधिक जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां बिखेरने हेतु एवं स्वच्छ वातावरण हेतु नागरिकों से सहयोग की अपील की है।
Posted inMadhya Pradesh