माखन नगर मैं ग्रीष्मकालीन खेलों में तथाकथित रूप से जमकर भ्रष्टाचार फर्जीवाड़ा चल रहा था जिसका खुलासा माखन नगर के निवासी राजेश कुमार मांझी के अदम्य साहस से उजागर हो गया है 3 सदस्यों की टीम जांच भी कर रही है प्रारंभिक जांच में भ्रष्टाचार के सबूत भी पाए गए हैं अब देखना यह है जांच कमेटी के सदस्य सदस्य क्या जांच करते हैं माखन नगर सहित जिले की जनता को इंतजार है क्षेत्री लोगों ने राजेश कुमार मांझी का धन्यवाद ज्ञापित किया है इनके साहस के कारण लोगों को पता चल पाया की खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा माखन नगर में खेल प्रोत्साहन की राशि एवं सामग्री आती है जो सुषमा अहिरवार द्वारा तथाकथित अनियमितता भ्रष्टाचार किया जाता है मिलीभगत के कारण आज तक सुषमा अहिरवार पर कोई उंगली नहीं उठा पाया जनपद सीईओ संदीप डावर नए मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए और 3 सदस्यों की टीम जांच कर रही है सूतर तो यह भी बताते हैं अगर निष्पक्ष सही जांच हो गई तो माखन नगर के छात्रों जनता को न्याय मिल जाएगा और कई वर्षों से चल रहे फर्जीवाड़े का खुलासा होगा हम सब माखन नगर निवासियों को राजेश कुमार मांझी का सहयोग एवं साथ देने की आवश्यकता है
Posted inMadhya Pradesh