गोरखपुर – धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालो के खिलाफ बजरंग दल व विहिप के लोगों ने …

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो को देखकर गोला उपनगर के विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के दर्जन कार्यकर्ताओं ने नगर संयोजक विकास जायसवाल के नेतृत्व में शनिवार को गोला तहसील पर पहुंच कर एक तहरीर उपजिलाधिकारी गोला रोहित कुमार मौर्य व क्षेत्राधिकारी अजय कुमार सिंह को देते हुए वायरल करने वालो के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग किया है। नगर संयोजक बिकास जायसवाल द्वारा दिये गए तहरीर में लिखा गया है कि गोला उपनगर के वार्ड क्रमांक तीन निवासी रणविजय पुत्र राम भरोसे एवम सिद्धार्थ उर्फ सिंधु पुत्र रामबृक्ष निवासी ग्राम बाड़ी तरया ब्यक्ति द्वारा हमारे सनातन धर्म के देवी देवताओं के चित्र के ऊपर पैर रखकर अपनी गन्दी मानसिकता का परिचय देते हुए फोटो अपने फेस बुक अकॉउंट पर डालकर हिन्दू जनमानस के भावनाओ को ठेस पहुचाने का कार्य किया है, जिससे हिन्दू जनमानस में भारी आक्रोश ब्याप्त है। उक्त प्रकरण को सज्ञान में लेते हुए उपरोक्त लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करें। उपजिलाधिकारी गोला रोहित कुमार मौर्य ने उक्त प्रकरण मे बताया कि उपरोक्त के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई की जायेगी। तहरीर देने वालो में प्रमुख रूप से शेरू,सीताराम साहनी,गौतम वर्मा,अनिल वर्मा,दुर्गेश कुमार, कार्तिक, शुभम तिवारी, मोनू मिश्रा, मोनू वर्मा दिलीप, जगदीश सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *