हेडर-सतना जिले में पहले चरण के मतदान शनिवार सुबह 7बजे से ..

रीवा डिवीजन से विशेष संवाददाता प्रदीप गौतम… लोकेसन–सतना हेडर-सतना जिले में पहले चरण के मतदान शनिवार सुबह 7बजे से, तीन विकास खंडों के 4लाख 89हजार से अधिक मतदाता लेगे हिस्सा, तैयारियां हुई पूरी… एंकर– मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए घोषित कार्यक्रम अनुसार, पहले चरण का मतदान शनिवार 25 जून 2022 को संपन्न होगा ।। सतना जिले के विकासखंड सोहावल- उचेहरा- और मझगमा की ग्राम पंचायतों में जिला पंचायत सदस्य, -जनपद पंचायत सदस्य, -ग्राम पंचायतों के सरपंच और पंच पद के लिए मत पत्र के माध्यम से मतदान किया जाएगा।। सतना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर पंचायत चुनाव के संबंध में तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है, एवं उनके द्वारा आवश्यक कार्यवाहीयां भी की जा रही है,, सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिले में पहले चरण के तीन विकास खंडों में हो रहे चुनाव में टोटल 4लाख 89हजार 556 मतदाता मतदान प्रक्रिया में शामिल होंगे, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है,, आपको बता दें कि, आज तीनों विकास खंडों के सभी मतदान दलों को सामग्री वितरण कर बसों के माध्यम से मतदान केंद्र के लिए रवाना कर दिया गया है,, वही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता द्वारा सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कहा गया है कि,, सभी मतदाता बढ़ चढ़कर हिस्सा लें सभी लोग बिना भय के बिना पक्षपात के बिना भयभीत हुए जाकर मतदान करें…(स्वस्थ रहें- सुरक्षित रहें)- मतदान अवश्य करें बाइट– सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा Youtube Subscription Link : https://www.youtube.com/channel/UCWEx… Facebook Page : https://www.facebook.com/NewZIndia24 Facebook Group : https://www.facebook.com/groups/newzi… Instagram : https://www.instagram.com/newzindia24… Twitter : https://twitter.com/newzIndia24 Website : https://www.newzindia24.in

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *