पानसेमल विकासखंड में मतदान केंद्रों पर निर्वाचन करवाने हेतु मतदान दल हुआ रवाना, प्रेक्षक ने किया निरीक्षण एसडीएम ने बताया सभी कार्य व्यवस्थित किए जा रहे हे। पानसेमल से मुकेश खेरे की रिपोर्ट पानसेमल विकासखंड में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दौरान मतदान दलों को रवाना किया गया । 1000 से अधिक मतदान कर्मी मतदान की सामग्री लेकर मतदान केंद्रों की ओर रवाना हुए । पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य अपनी अपनी जिम्मेदारियों को निर्वहन करते दिखे । निरीक्षण के दौरान राज्य निर्वाचन के प्रेक्षक भी मौजूद रहे । निर्वाचन हेतु 187 दल बनाए गए है जिन्हे प्रेक्षक ने झंडी दिखाकर रवाना किया। मतदान दलों को कुल 44 वाहनों में रवाना किए गया । एसडीएम सुश्री अंशु जावला ने बताया सुबह 8 बजे से मतदान दलों को सामग्री वितरित कर रवाना करने की व्यवस्था की गई थी जिसके बाद प्रेक्षक श्री बी एल वर्मा के निर्देश पर मतदान दलों को रवाना किया। 25 तारीख को होने वाले मतदान में पंच सरपंच, जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन होना है।स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मतदान कर्मियो का स्वाथ्य परीक्षण भी किया गया।प्रत्येक मतदान दल के साथ पुलिस कर्मी भी रवाना हुए। बाइट – एसडीएम सुश्री अंशु जावला Youtube Subscription Link : https://www.youtube.com/channel/UCWEx… Facebook Page : https://www.facebook.com/NewZIndia24 Facebook Group : https://www.facebook.com/groups/newzi… Instagram : https://www.instagram.com/newzindia24… Twitter : https://twitter.com/newzIndia24 Website : https://www.newzindia24.in
Posted inUncategorized