लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के जानकारी पंचायत के मध्य विद्यालय धनवह में रसोई घर की हालत देखने योग्य है। यहां काम करने वाले रसोइयों ने बताया कि इस रसोई में ना तो किसी प्रकार की कोई खिड़की और ना ही किसी प्रकार का कोई दरवाजा है। अलमारी की भी हालत काफी खराब है। खाना बनाने वाले सामानों को रखने के लिए हमें सोचना पड़ता है वही खुली खिड़की और खुले दरवाजे होने के कारण खाना बनाने के उपरांत कोई व्यक्ति किसी प्रकार की कोई गलत काम कर दे तो उसका जिम्मेदार हम लोगों को बना दिया जाएगा। यहां ना तो सही से नल जल की स्थिति ही सही है और ना ही यहां भवन की स्थिति ही ठीक है। तस्वीरों में भी देखने से यह साफ पता चलता है इस विद्यालय में रसोई घर की हालत किस प्रकार की है। ऐसे में यहां के प्रधानाध्यापक सह प्रभारी किस प्रकार से इसका निराकरण करते हैं यह क्योंकि अब तक इसका निराकरण तो नहीं हो पाया आगे इन अधिकारियों की मर्जी क्या बोलेगी यह तो समय ही बताएगा।
Posted inBihar