राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष माह जून मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जाता है मलेरिया निरोधक माह जून मनाये जाने का प्रमुख उद्देश्य है कि मलेरिया का संक्रमण काल प्रारंभ होने के पूर्व जनसमुदाय में मलेरिया से बचाव एवं रोकथाम संबंधी विस्तृत प्रचार-प्रसार गतिविधि की जाए जनजागृति लाई जाए ताकि मलेरिया के रोकथाम एवं नियंत्रण में जनसमुदाय की सक्रिय सहभागिता प्राप्त की जा सके मलेरिया मोबाईल रथ को डॉ.नरेश गुन्नाड़े (जिला स्वास्थ्य अधिकारी) द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया गया। इस मलेरिया रथ के माध्यम से जिले के मलेरिया हाईरिस्क ग्रामों में मलेरिया से बचाव व रोकथाम संबंधी प्रचार-प्रसार एवं बुखार के रोगियों की मलेरिया की जांच की जावेगी
Posted inMadhya Pradesh