बेडिया -विधायक महोदय के गृह ग्राम बेड़िया में रहवासियो के स्वास्थ्य के साथ मंडी प्रशासन एवं निष्क्रियता के चलते खिलवाड़ हो रहा है अवैध मिर्च की फड़ो एवं कारोबार से रहवासी परेसान एवं बीमार हो रहे है आवेदन निवेदन करने के बाद भी रहवासी क्षेत्र में मिर्च फड़ो पर न कोई एक्शन हो रही है ना कोई कार्यवाही
ना मंडी,ना ग्राम पंचायत,ना प्रसाशन, ना विधायक। जनता किससे गुहार लगाए अपने घर मे बच्चे, बड़े,बुजुर्ग सभी मिर्च की अवैध फड़ो से उड़ने वाली डस्ट से खांसी कफ जैसी बीमारियों से ग्रसित हो रहे है
चूंकि शिकायत करने पर मंडी कर्मचारियों का कहना है कि अवैध जगह पर चल रही फड़ो की मिर्च सूखेगी ,छटेगी, पाला होगा और कंप्लीट होगी फिर हटेगी।
हम उन्हें केवल नोटिस देंगे ।उचित कार्यवाही या प्रसाशन को इन्वाल्व करके कार्यवाही नही करेंगे।
उक्त कथन को आज गायत्री शक्ति पीठ की पास वाली फड़ पर सत्यापन भी किया है मीडिया ,आम जन,एवं मंडी कर्मचारियों के सामने इसे सही पाया
इन्हें लोगो से ज्यादा अवैध फड़ मालिको एवं उन्हें लीज पे देने वाले जमीन मालिको की चिंता है।
जनता अब इसमें इन्वाल्व अधिकारियों मंडी कर्मचारियों और इनसे जुड़े तमाम पर कार्यवाही चाहती है, रहवासियों ने बोला कि दो दिनों में इनपे उचित कार्यवाही करें या भयानक जन आंदोलन का सामना करे।
जिम्मेदारो ने बताया
मंडी से बाहर डाली है मिर्ची लेकिन शाम तक खाली करवा देंगे। और इस पर कारवाही करेंगे।
बेडिया मंडी सचिव योगेश बर्वे
Posted inMadhya Pradesh