प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमृत भारत योजना धरातल में अब दिखाई देने लगी हैं। इस योजना के तहत सिमुलतला रेलवे स्टेशन का चयन 2023 के बजट में किया गया था। शुक्रवार को पूर्व रेलवे के आसनसोल रेल मंडल के मंडल प्रबंधक परमानंद शर्मा अमृत भारत योजना अंतर्गत विकास की पटकथा लिखने अधिकारियों की एक टीम के साथ सिमुलतला पहुंचे। 20 मिनट के निरीक्षण के दौरान शर्मा अप व डाउन प्लेटफार्म एवं दोनों क्षेत्र के बाहर की जगह को घूम – घूम कर देखा। शर्मा ने बताया की ट्रेन ठहराव से संबंधित सारे ज्ञापन रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है। स्थानीय पत्रकारों से रूबरू होते हुए शर्मा ने बताया सिमुलतला स्टेशन में वह सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी जो एक बड़े स्टेशन को प्राप्त है। जिसमें मुख्यरूप से दिव्यांग यात्री के लिए रैम फूट ओभर ब्रिज, रैम शौचालय, स्क्लेटर, लिफ्ट आदि का निर्माण होगा। लगभग बीस करोड़ रुपए की लागत से ये सभी योजनाएं आने वाले दस दिनों में प्रारंभ हो जाएगा। अगले छह महीनों में आमजन को काम दिखेगा। एक प्रश्न के जवाब में शर्मा ने कहा घोरपारण रेलवे हाल्ट पैसेंजर हाल्ट नहीं है वो आपरेटिंग हाल्ट है। जब वह हाल्ट बना तब वहां कोई गांव नहीं था। आज गांव है सर्वे कराया जाएगा। मालुम हो की सिमुलतला में रैम फूट ओभर ब्रिज का कार्य जारी है। इस अवसर पर सीनियर डीएन टू अमरीश मोहन, सीनियर डीएसटीई, शिव प्रकाश यादव सीनियर डीएससी राहुल राज के साथ स्टेशन प्रबंधक सिमुलतला शंकर शैलेश, यातायात निरीक्षक अखिलेश कुमार, सिटीआई जसीडीह गौतम कुमार, बुकिंग सुपरभाईजर विजय तिवारी आदि साथ थे।
Posted inBihar