बड़ी खबर उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना क्षेत्र से है। पुलभट्टा क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई नाबालिग लड़की की मौत के मामले में पुलभट्टा पुलिस ने खुलासा कर दिया। विगत 22 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में 14 वर्षीय सोनी की मौत हो गई थी। नाबालिग की मौत के बाद परिजनों ने आनन-फानन में गोपनीय तरीके से नाबालिग के शव को कब्रिस्तान में दफना दिया था। मृतका सोनी के मामा गुड्डू ने पुलभट्टा पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए मामले की जांच करने की मांग की थी। विगत 27 मई को पुलिस ने कब्रिस्तान से मृतका के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की जांच शुरू कर दी। पुलभट्टा थाने में एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के एवं एसपी सिटी मनोज कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि सोनी ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने शक के आधार पर मृतका के पिता जाकिर अली को हिरासत में पूछताछ की, तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। पुलिस के अनुसार मृतका सोनी ने परिजनों से छुपाकर अपने पास मोबाइल रखा था और पड़ोस में रहने वाले युवक के लगातार संपर्क में थी। पिता जाकिर अली द्वारा लगातार मना किए जाने के बावजूद सोनी ने युवक से संपर्क नहीं तोड़ा, जिसके चलते पिता जाकिर अली एवं भाई यूनुस ने गला दबाकर नाबालिग की हत्या कर दी और उसके शव को कब्रिस्तान में दफना दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी जाकिर अली को न्यायालय में पेश करते हुए फरार हत्यारोपी भाई यूनुस की तलाश शुरू कर दी है।
Posted inMadhya Pradesh