उधम सिंह नगर जिले की पुलभट्टा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलभट्टा पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो नशा तस्करों को दबोच लिया। पुलिस ने यूपी निवासी नशा तस्करों के पास से करीब 15 लाख कीमत की अफीम बरामद कर कब्जे में ले ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के विजन को लेकर उत्तराखंड पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार लगाम कसी जा रही है। पुलभट्टा पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए अब तक करीब 2 करोड़ से अधिक कीमत की नशा सामग्री बरामद कर दर्जनों तस्करों को जेल भेजा गया है। पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यूपी के बदायूं निवासी नवल यादव एवं पीलीभीत निवासी शिवम पटेल को चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब डेढ़ किलो अवैध अफीम बरामद कर ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद अफीम की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलभट्टा थाने में मामले का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा और पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
Posted inMadhya Pradesh