कसमार प्रखंड के पाड़ी गांव निवासी एवं गोमिया विधायक लंबोदर महतो के पुत्र शशि शेखर ने माउंट एवरेस्ट की 8430 मीटर ऊंचाई पर स्थित बालकनी तक का सफर पूरा कर रिकॉर्ड कायम किया है. सचिन ने बताया कि 8430 मीटर तक सफर पूरा करने के बाद सिर्फ साउथ समिट हिलेरी स्टेप और शिखर तक सफर तय करना था. लेकिन खराब मौसम व स्वास्थ्य कारणों से लौटना पड़ा. हालांकि इस यात्रा के साथ झारखंड के 8000 मीटर से ऊपर एवरेस्ट समिट लेने वाले सातवें तथा 8000 मीटर से ऊपर चढ़ाई करने वाले झारखंड के आठवें पर्वतारोही बन गए हैं.. शशि ने बताया कि 6 अप्रैल को काठमांडू से यात्रा शुरू की थी 9 अप्रैल को काठमांडू से बेस कैंप तक का सफर पूरा किया .बालकनी पहुंचने के बाद मौसम काफी खराब हो गया और उसके स्वास्थ्य में भी गिरावट होने लगी जिसके चलते एवरेस्ट की चोटी से महज 418 मीटर पहले बालकनी से ही लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा. सचिन ने बताया कि दुनिया भर के 778 पर्वतारोही इस यात्रा में शामिल थे. इसमें 40 भारतीय थे और झारखंड के केवल दो लोग इसमें शामिल हुए थे.
Posted inJharkhand