1 जून 2023, शमशाबाद: क्षेत्र की विधायक राजश्री रुद्रप्रताप सिंह ने नटेरन गाँव की महिलाओं में लाड़ली बहना योजना के पंजीयन फॉर्म वितरित किये। गौरतलब है कि महिलाओं के विकास एवं सशक्तिकरण के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना लायी गई है जिसके लिए पात्र महिलाओं के पंजीकरण प्रदेश भर में करवाये जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को क्षेत्र की विधायक स्वयं महिलाओं के मध्य फॉर्म वितरित करने पहुँची। नटेरन गाँव में महिलाओं के बीच विधायक के पहुँचने से हर्ष का माहौल रहा और गाँव के समस्त रहवासियों ने बढ़ चढ़कर आयोजन का लाभ लिया। राजश्री रुद्रप्रताप सिंह ने सभी गाँव वालों से आवाह्न किया कि कोई भी पात्र महिला इस योजना से अछूती न रह जाये इस बात का ध्यान रखना सभी का कर्तव्य है। उन्होंने यह भी बताया कि शमशाबाद में लगातार लाड़ली बहना योजना का पंजीकरण जारी है। क्षेत्र की सभी पात्र बहनों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं। इसी अवसर पर विधायक ने सभी को प्लास्टिक पॉलिथिन का कम उपयोग कर साफ और स्वच्छ क्षेत्र और समाज के लिए प्रतिबद्ध रहने के लिए शपथ दिलाया।
Posted inuttarpradesh