गौमुख आश्रम के पास बंजर जमीन पर किया वृक्षारोपण किया। आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में पर्यावरण की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है इस चीज को देखते हुए समाजसेवी लोगों ने एक संस्था का निर्माण किया इस संस्था का नाम स्मृति कल्प पर्यावरण सौरक्षण एवं समाज सेवा संस्था रखा है जोकि खाली बंजर जमीन पर वृक्ष लगाने का काम करते हैं और समाज को हरा भरा प्लेटफार्म तैयार करके देते हैं। इस संस्था के अध्यक्ष रामकेश मोरानिया और उपाध्यक्ष इंजीनियर सुरेश बिरला एवं सचिव डॉ जितेंद्र बिरला संत सियाराम हॉस्पिटल बेड़िया और सदस्य रामकरण नांदिया रविंद्र मोरानीया, प्रदीप पटेल, सतीश पटेल ने बताया कि हम दोस्त लोगों ने मिलकर एक संस्था बनाइए जिसका कार्य प्राकृतिक पर्यावरण और संरक्षण का है अभी हमने आने वाली 5 जून पर्यावरण दिवस को 1100 वृक्ष लगाने का लक्ष्य लिया है संस्था ने मानव जाति से आवाहन किया है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने-अपने क्षेत्र में एक वृक्ष जरूर लगाएं और उसकी देखभाल करके उसको बड़ा करें और पर्यावरण को बचाए। संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि इस शुभ कार्य में कोई अपना हाथ बढ़ाना चाहता है और स्मृति कल्प संस्था से जुड़ना चाहता है तो कृपया समिति के सदस्यों से संपर्क करें।
Posted inMadhya Pradesh