ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय अस्पताल में ‘मिशन लाईफ़’ (लाईफ़स्टाइल फ़ॉर एनवायरमेंट) के तहत एक सेमिनार आयोजित किया गया गया जिसके विषय थे। 1. जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन तथा 2. प्रदूषण व स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ और इनके समाधान, ग़ौरतलब है कि पहले विषय पर बात करते हुए क्षेत्रीय अस्पताल के डॉ॰ देव कुमार मंडल ने जैव चिकित्सा अपशिष्टों के प्रकार और इनके उचित निबटान के उपायों पर विस्तार से अपने विचार रखे और उपस्थित सभी को इसके लिए जागरूक किया। वहीं, दूसरे विषय पर प्रकाश डालते हुए क्षेत्रीय अस्पताल के ही डॉ॰ सौरोज सरकार ने पर्यावरण और जीवन-शैली के असंतुलन से होने वाली बीमारियों और इनके रोकथाम के उपायों से सभी को अवगत कराया। इस मौक़े पर क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ विश्वजीत बंद्योपाध्याय व क्षेत्रीय अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ सुजीत पाल के नेतृत्व में अन्य चिकित्सक व कर्मी मौजूद थे। डॉ॰ पाल ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि ये दोनों विषय वर्तमान में बहुत ही प्रासंगिक हैं और हमें काफ़ी जागरूक रहकर इनपर ध्यान देने की आवश्यकता है। सेमिनार के बारे में क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि ‘मिशन लाईफ़’ (लाईफ़स्टाइल फ़ॉर एनवायरमेंट) के तहत क्षेत्र के अलग-अलग इकाइयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में डॉ॰ सुजीत पाल के नेतृत्व में आज क्षेत्रीय अस्पताल परिसर में यह सेमिनार सफलतापूवर्क आयोजित हुआ जो उपस्थित सभी के लिए काफ़ी लाभकारी रहा।
Posted inWEST BENGAL