गोला गोरखपुर।उपनगर गोला चंद्र चौराहा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला पर गुरुवार को बांसगांव सांसद कमलेश पासवान ने अस्पताल परिसर में बने 20 बेड के कोविड सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया ।उक्त अवसर पर अधीक्षक डा योगेंद्र सिंह डा0 नीतू चंद्रा डा ऋतु शेखर व चीफ फार्मासिस्ट जे के सिंह जे एन सिंह के एम उपाध्याय सतेंद्र सिंह अमित विवेक सीताराम हनीफ सहित आशा बहुएं भारी संख्या में उपस्थित रही ।आशा बहुओं को अच्छे कार्य करने के लिए सांसद द्वारा सम्मानित किया गया ।महिला नसबन्दी के लिए मिथिलेश सिंह प्रथम सुभावती चन्द द्वितीय, व अंतरा कार्यक्रम में रेखा मिश्रा प्रथम व सुनीता शर्मा द्वितीय पृरुष नसबन्दी कार्यक्रम में शालिनी प्रथम व संगिनी ममता गुप्ता द्वितीय स्थान पर रही। इन लोगो को भी सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में आये सांसद कमलेश पासवान को अधीक्षक गोला डा0 योगेन्द्र सिंह ने एक पत्रक देते हुए कहा कि हमारे अस्पताल में बने कोविड सेंटर पर अस्पताल से वहां पहुचने के लिए अप्रोच मार्ग इंटर लॉकिंग की सख्त जरूरत है कोविड के लिए दो और कमरे की आवश्यकता है।दवाओं को ठंडा रखने के लिए कोल्ड चेन रूम का होना अति आवश्यक है ।जो अब तक बना नही है। कोल्ड चेन न हो पाने के कारण दवाएं खराब होती रहती है । यह अस्पताल काफी पुराना होने के कारण छत से प्लास्टर टूट कर आये दिन गिरता रहता है । सभी आवास क्षति ग्रस्त हो चुके है आवासों में रात्रि निवास करना कठिन कार्य हो गया है। छत से प्लास्टर टूट के गिरने से किसी दिन मरीजो को नुकसान पहुच सकता है। अधीक्षक द्वारा दिये गए पत्रक पर सांसद ने कार्यवाही कराने का आश्वसन दिया। उक्त अवसर पर भाजपा के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Posted inuttarpradesh