उधम सिंह नगर – मंडलायुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की 17 वी बोर्ड …

उधम सिंह नगर मण्डलायुक्त एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण दीपक रावत की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास प्राधिकारण की 17वी बोर्ड बैठक डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में 10 में से 9 प्रस्ताव स्वीकृत किये गए। प्राधिकरण के वर्तमान कार्य क्षेत्र तथा योजनाओं के और अधिक प्रभावी ढंग से संचालन हेतु 12 श्रेणियों में 30 पदों पर बाह्य स्त्रोत के माध्यम से नियुक्ति का प्रस्ताव पास किया गया। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के आय-व्यय का अनुमोदन किया गया। रूद्रपुर में महिलाओं के लिए पिंक टाॅयलेट निर्माण की स्वीकृति दी गई, जिसमें महिला स्वच्छक ही तैनात होगी। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत ग्राम बागवाला तहसील रूद्रपुर में 1872 ई.डब्ल्यू.एस. भवनों के लिए आवासीय भू-उपयोग परिवर्तन हेतु स्वीकृति के साथ ही अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिये। दूर-संचार सेवाओं को और अधिक सरल एवं बेहतर बनाने के लिए सिंगल विण्डो सिस्टम के अन्तर्ग प्राधिकरण नक्सा पास होने तथा संरचना निर्माण कार्य सुरक्षात्मक दृष्टि से होने की भी जांच करेंगा। इलैक्ट्राॅनिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए काॅमर्शियल बिल्डिंग्स में इलैक्ट्राॅनिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन को अनिवार्य किया गया है। ग्राम सांडखेड़ा तहसील काशीपुर में में आईओसीएल के फिलिंग स्टेशन निर्माण की स्वीकृति, खटीमा-टनकपुर तिराहे से फायबर फैक्ट्री की ओर रोड पर लगी स्ट्रीट लाइटों के अनुरक्षण आदि की स्वीकृति, मोनार्ड इण्डस्ट्रीज के द्वारा ग्राम चकरपुर तहसील बाजपुर में कृषि आधारित उद्योग लगाये जाने हेतु पहुॅच मार्ग से सम्बन्धित छूट प्रदान की गई। बैठक के पश्चात मण्डलायुक्त ने बागवाला में पीएम आवास योजनान्तर्गत चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि पानी की निकासी हेतु उचित ड्रैनेज सिस्टम बनाया जाये तथा बरसाती पानी न भरे, इसके लिए भी व्यवस्था की जाये। उन्होंने निर्माण कार्य को समयबद्धता एवं गुणवत्ता से पूरा कराने के निर्देश प्राधिकरण के अधिकारियों को दिये। इसके पश्चात मण्डलायुक्त ने गांधी पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि गांधी पार्क का सौन्दर्यकरण करते हुए पार्क को आकर्षक एवं सुन्दर बनाया जाये। मण्डलायुक्त ने बैठक से पूर्व विकास भवन पहुंचकर शहीद उधम सिंह सभागार में किये गये जीर्णाेद्धार का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण हरीश चन्द्र काण्डपाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट अनामिका, मुख्य कोषाधिकारी डाॅ.पंकज कुमार शुक्ल, सचिव जिला स्तरीय विकास प्र्राधिकरण एनएस नबियाल, नगर आयुक्त काशीपुर विवेक राय, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *