भगवाँ पंचायत में आज रामजानकी मैरिज गार्डन में बड़ामलहरा जिला बनाओ की हुई बैठक में आंदोलन को गति देने के लिए मिशन 90 डे पर विचार विमर्श किया गया । बड़ामलहरा जिला बनाओ के लिए आयोजित बैठक में सभी दलों के राजनैतिक प्रतिनिधि निर्वाचित जन प्रतिनिधि समाज सेवी, वकील ,कवि , पत्रकार ,दुकानदार, व्यापारी वर्ग सरपंच सहित घुवारा भगवाँ के लोग शामिल रहे । उक्त बैठक में जिला बनाओ महा आंदोलन के तहत सभी के विचारोउपरांत मिशन 90 डे की रणनीति बनाई गई , जिसमे मुख्य समिति उप समितियों का गठन क्षेत्र में मैराथन बैठके,सोशल मीडिया,प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार , ग्रामपंचायत नगर पंचायत जनपद पंचायत में प्रस्ताव डालने, ज्ञापन सौंपने ,मुहल्ला गांव कमेटियो का गठन, भौगोलिक ब्लू प्रिंट, हस्ताक्षर अभियान, पोस्टकार्ड अभियान,वाहन स्टीकर ,दुकानों प्रतिष्ठानों पर फ्लेक्स पोस्टर लगाने जैसे विषयों के प्रस्ताव डाले गए । बैठक में ठहराते हुए अपने अपने विचार रखे । बैठक का संचालन पुनीत जैन भगवाँ ने किया । जबकि आभार व्यक्त पवन जैनभगवाँ ने किया
Posted inMadhya Pradesh