अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा आसमान में नजर आने वाली अज्ञात वस्तु यानी UFO को लेकर रिसर्च में जुटी है। इस दौरान अज्ञात उड़ने वाली वस्तुओं की जांच करने वाले नासा के पैनल ने कहा कि उन्होंने 800 से अधिक मामलों की जांच की है। इस रिसर्च को शुरू करने के लगभग एक साल बाद पहली बार नासा ने बुधवार देर रात पब्लिक मीटिंग की। इस दौरान 16 सदस्यीय टीम के विशेषज्ञों ने अपना अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नासा के ऑल- डोमेन एनोमली रेजोल्यूशन ऑफिस(AARO) के डायरेक्टर सीन किर्क पैट्रिक ने कहा, हमारे पास हर महीने 50 से 100 नई रिपोर्ट आती है। स्टॉक केली पहले अमेरिका है , जिन्होंने अंतरिक्ष में करीब 1 साल का समय बिताया था। इस पूरी मीटिंग को टेलीविजन पर भी प्रसारित किया जाए। लेकिन इनमें से अजीब दिखने वाले मामलों की बात करें तो बिल्कुल डेटाबेस का 2 से 5% ही हैं।
Posted inDelhi