गृहमंत्री अमित शाह मणिपुर के बिगड़े हालात पर काबू पाने के लिए इन दिनों दौरे पर हैं । अमित शाह लगातार समाज के अलग-अलग तबके के लोगों से मिल रहे हैं। वह यहां पिछले एक महीने से जारी हिंसा को लेकर समीक्षा कर रहे हैं। अमित शाह इंफाल में मणिपुर के हालात पर सर्वदलीय बैठक के अलावा सीआरपीएफ, मणिपुर पुलिस और भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। अमित शाह की 3 दिनों की यह राज्य यात्रा में शांति बहाली और विश्वास पैदा करने की दिशा मैं बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। *शांति बहाली के लिए इन पर बनी सहमति:- *प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों में तेजी लाई जाएगी। *कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। *मृतकों के परिवारों को 10 लाख मुआवजा, एक सदस्य को नौकरी। *अफवाह दूर करने के लिए BSNL की टेलीफोन लाइन फिर शुरू होगी। *चीन-कुकी-मिजो सामुदाय को 15 दिनों में राजनीतिक समाधान का आश्वासन।
Posted inMadhya Pradesh