सेल्दा एनटीपीसी खरगोन ने 16 मई से 31 मई 2023 स्वच्छता पखवाड़ा मनाया। इस दौरान स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति आम जागरूकता को बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का, विभिन्न स्तर पर, एनटीपीसी खरगोन द्वारा आयोजन किया गया। एनटीपीसी खरगोन ने सार्वजनिक स्थानो में कूड़ेदान सेट के वितरण के साथ स्वच्छता पखवाड़ा का समापन किया। आज जिन स्थानो पर वितरण किया गया वह है बेड़िया पुलिस स्टेशन जहा थाना प्रभारी श्री राजेंद्र बर्मन ने एनटीपीसी खरगोन की इस स्वच्छता पखवाड़ा के तहत की गयी पहल की सराहना करते हुए वहा मौजूद पुलिस कर्मी और नागरिकों को कूड़ेदान के उचित उपयोग के लिए प्रेरणा दी। एनटीपीसी खरगोन का प्रतिनिधित्व करते हुए वहा मौजूद थे श्री हेमंत पवगी , अपर महाप्रबन्धक (जागरूकता), श्री रोशन डुंग्डूंग, उप महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) ,श्री विश्वनाथ देबनाथ, प्रेसिडेंट खरगोन एक्सिकिटिव असोशिएशन, श्री धनराज एनटीपीसी कर्मचारी संघ एवं मानव संसाधन कल्याण अनुभाग के प्रतिनिधि। वितरण के क्रम को अग्रसर करते हुए एनटीपीसी खरगोन की तरफ से सनावाद तहसील कार्यालय मे भी स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कूड़ेदान सेट के वितरण का कार्यक्रम भी आज किया गया। तहसीलदार सनावद श्री शिवराम कनासे ने एनटीपीसी खरगोन की स्वच्छता के लिए प्रतिबद्धता की सराहना की। इसी दौरान एनटीपीसी खरगोन ने पर्यावरण संरक्षण के लिए मिशन लाइफ अभियान का पुरजोर समर्थन किया । भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण संरक्षण के हित मे ‘मिशन लाइफ’ की शुरुआत की है. मिशन लाइफ का अर्थ ऐसे अभियान से है जिससे पर्यावरण संरक्षण हो. इसमें हर एक इंसान को अपनी जिम्मेदारी समझने की अपील की गई है. छोटे से लेकर बड़े-बड़े काम को पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ाने की अपील की गई है.
Posted inMadhya Pradesh