झाझा नगर परिषद में चुनाव संपन्न होने को लेकर तमाम नियमों को आला अधिकारी ने बता कर पन्नों पर जारी कर उम्मीदवारो को दिया लेकिन इनमें एक निर्देश भी जारी किया गया था कि जो लोग आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करेंगे उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में झाझा रेलवे परिसर खास तौर पर यक्षराज स्थान की दिशा में जाने वाला रेलवे पुल जिस पर से रेल गुजरने का काम होता है उनके दोनों तरफ गोपाल प्रसाद वर्णवाल जो नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारी जता रहे हैं पोस्टर लगाने का काम किया है। इस संबंध में जानकारी लेते हुए गोपाल प्रसाद वर्णवाल के बेटे आदित्य कुमार से बात की गई तो इन्होंने साफ शब्दों में स्वीकारा कि अगर ऐसा हुआ है तो मैं उसे हटवा लेने का काम अपने सहयोगियों से कहकर करता हूं हमारे लड़कों ने ऐसी गलती कर दी यह हमें पता नहीं था। मैं उसे तुरंत हटवाने का काम करता हूं ऐसे में गोपाल प्रसाद वर्णवाल के बेटे ने साफ क्लियर कर दिया की आचार संगीता का उल्लंघन आदित्य कुमार ने किया है और अब हटा दिया जाएगा उसमें क्या सोचने की बात इस तरह से बयान भी दिया अब सवाल उठता है कि जानबूझकर इन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन कर चुनाव निर्वाचन अधिकारी को तथा चुनाव निर्वाचन आयोग को धोखे में रखने का काम कर उन्हें और उनकी अधिकारी की आंखों पर चश्मा चढ़ाने का काम कर दिया।
Posted inBihar