गौरतलब है कि आज औरंगाबाद के मदनपुर में एक आशा कार्यकर्ता को घात लगाकर कुछ मनचले ने पिटाई कर दिया है जससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है. घटना सलैया थाना क्षेत्र के सदोसराय गांव के समीप की है घायल आशा श्यामफूल देवी सदोसराय गांव निवासी रवि चौधरी के 35 वर्षीय पत्नी है घटना के बाद अचेता अवस्था मे देख एक ऑटो चालक ने अपने ऑटो से घायल महिला को मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती करवाया है जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दिया गया . घटना की सूचने मिलते ही मदनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच घायल महिला से पूछताछ कर घटना की तहकीकात में जुट गई है इधर महिला की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने बेहतर इलाज हेतु महिला को सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार रास्ता विवाद को लेकर महिला को अपने गोतनी से विवाद चल रहा था जिसको लेकर मंगलवार को भी गोतनी के साथ मारपीट हुई थी उसके बाद मामला शांत हो गया था लेकिन बुधवार को जैसे ही वह अपने घर से मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजो की पर्ची जमा करने जा रही तभी गांव के ही समीप दस की संख्या में रहे अपराधियो ने महिला की जमकर पिटाई कर दी जिसके कारण महिला अचेत हो गई , और अपराधी घायल अवस्था में ही महिला को छोड़ फरार हो गये. घटना की जानकारी देते हुए महिला ने बताई है कि मैं मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज की पर्चा जमा करने जा रही थी तभी पूर्व से ही घात लगा कर बैठे दस की संख्या में लोगों ने मुझे मारपीट करने लगा जिसके बाद हम बेहोश हो गये. महिला ने अपने ही गांव के लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाई है
Posted inBihar